बीकानेर । कोटगेट थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंची कोटगेट थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल भेज दिया है। साथ ही, मामले की जांच में जुट गई है।दरअसल, मामला रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया इलाके के केजी काम्प्लेक्स का है। बताया जा रहा है कि देशनोक के वार्ड नं 3 पानी की टंकी के पास रहने वाले प्रह्लाद पुत्र गोविंद राम काम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल से सामान लेकर नीचे उतर रहा था अचानक उसका पैर फिसला और वह तीन मंजिल नीचे आ गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे कोटगेट थाना के हेड कांस्टेबल विजय कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक का शव खिदमतगार खादिम सोसाइटी क हाजी के जाकिर शोएब भाई असहाय सेवा संस्थान के सदस्य ताहिर हुसैन रमजान भाई मोहम्मद जुनेद अब्दुल सत्तार उमाशंकर की मदद से शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।