बीकानेर। कोटगेट थाना थाना इलाके के डीआरएम ऑफिस के सेठिया क्वार्टर गली में अडाण पर कार्य कर रहा एक मजदूर नीचे गिर गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल इस मजदूर की पीबीएम अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मेहरो के बास निवासी श्याम कुमार पुत्र भंवर लाल पीओपी का कार्य करता है ।आज सुबह सेठिया क्वार्टर के पास स्थित एक मकान में पीओपी का काम कर रहा था। कार्य के दौरान लगभग पंद्रह फीट की ऊंचाई में लगी अडाण से नीचे गिर गया। ऊंचाई से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में श्याम कुमार को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसने अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया।