Share on WhatsApp

बीकानेर: एक करोड़ की लागत से बना खाटू श्याम का अलौकिक रथ, भक्तों में उत्साह

बीकानेर: एक करोड़ की लागत से बना खाटू श्याम का अलौकिक रथ, भक्तों में उत्साह

बीकानेर। खाटू नरेश बाबा श्याम की भव्य सवारी के लिए नोखा में एक अनोखा और भव्य रथ तैयार किया गया है, जो 125 किलो चांदी से निर्मित है। इस शानदार रथ की लागत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। फाल्गुनी एकादशी पर बाबा श्याम इसी रथ पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे।

 

*एक माह की मेहनत से बना भव्य रथ*

 

नोखा सिल्वर वर्क्स के रामगोपाल चांडक और सुनील राहड़ ने बताया कि इस रथ को तैयार करने में एक महीने से अधिक समय लगा। प्रतिदिन 8 कुशल कारीगरों ने दिन-रात मेहनत कर इसे भव्य रूप दिया। रथ का निर्माण नोखा में ही किया गया और अब इसे खाटू श्याम मंदिर भेज दिया गया है।

 

*रथ की खासियत*

 

125 किलो शुद्ध चांदी से जड़ा हुआ

 

भव्य नक्काशी और पारंपरिक राजस्थानी डिजाइन

 

बाबा श्याम की सवारी के लिए विशेष रूप से तैयार

 

दानदाता का नाम रखा गया गुप्त

 

 

*भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र*

 

फाल्गुनी एकादशी पर जब बाबा श्याम इस रथ पर विराजमान होंगे, तो यह भक्तों के लिए दिव्य और अलौकिक अनुभव होगा। नोखा के पुरुषोत्तम, शिव और सुनील राहड़ की टीम ने इस प्रोजेक्ट की सुपरविजन की।बाबा श्याम के प्रति भक्तों की अपार श्रद्धा इस अद्भुत रथ के निर्माण में झलकती है। भक्तों को अब बेसब्री से उस क्षण का इंतजार है, जब बाबा अपने इस स्वर्णिम रथ पर सवार होकर दर्शन देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *