बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक बंद मकान में चोरों ने सैंधमारी कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया है। बताया जा रहा है कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी के किराए के मकान रह रहे सुबोध डागा के बंद मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरी घर में रखे सोने चांदी के गहने चुरा ले गये। पीड़ित परिवार को मकान मालिक राजेन्द्र व्यास से सूचना मिली कि उनके मकान के ताले टूटे हुए है। तब मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने देखा की मैन गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरे की अलमारियां भी बिखरी पड़ी है। इस पर तुरंत नया शहर थाने को इतला दी गई। मौके पर पहुंचे हैड कास्टेबल हंसराज मीणा ने छानबीन की तो घर में सामान बिखरा पड़ा था और सोने चांदी के आभूषण गायब है। हालांकि अभी तक इस बात का तो पता नहीं चल पाया है कि कितने रुपयों के आभूषण चोरी हुए है। परिवारवालों की माने तो दो गले के हार, अंगूठियां, सोने की चूडियां, कान की बालियां, मंगलसूत्र सहित अन्य सामान चोरी कर ले गये ।