बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कलियुगी बेटे ने मामूली बात पर मां पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया हमले में मां के दोनों पंजे कट गए है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को नोखा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोखा के वार्ड नंबर 11 के रहने वाली मघी देवी उसके पुत्र संजय के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। रविवार मघी देवी अपने घर में बैठी थी अचानक उसका पुत्र संजय धारदार हथियार लेकर आया व जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिये जिससे दोनों पैरों के पंजे कट गए। आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल मघी देवी को नोखा के जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। नोखा पुलिस मघी देवी की रिपोर्ट पर आरोपी पुत्र के विरूद्ध जानलेवा हमले सहित कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है।