बीकानेर । शहर में लूटपाट और चोरी के मामलों पहले से काफी बढ़ रहे है। वहीं अब बीकानेर की पाश कालोनियों में कच्छा गैंग के देखें जाने के बाद आम लोगों में मन में डर का माहौल बन गया है तो गैंग की बीकानेर में मौजूदगी ने पुलिस की चिंताएं भी बढा दी है।दरअसल, सोमवार को कच्छा गैंग के गिरोह के 6 नकाबपोश सदस्य देर रात को पवनपुरी दक्षिण विस्तार, मरूधरा कालोनी में कई घरों में लूट की वारदात को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की जो घरों के आगे लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मरुधरा कालोनी के डा मनोज माली के घर के बाहर की खिड़की की कुंडी इन्होंने औजार की मदद से तोड दी लेकिन घर वालों के जागने पर कच्छा गिरोह के सदस्य वहां से भाग गए। वहीं अब शहर में कच्छा गिरोह की एक्टिविटी नजर आने के बाद पुलिस ने सभी थानों के बीट कांस्टेबल को अलर्ट पर रहने का कहा है।