बीकानेर। जोधपुर डिस्कॉम बकाया बिल नहीं भरने वालों से वसूली करने के लिए उनके कनेक्शन काटकर वसूली कर रहा है। ऐसे में बढ़ते तापमान के बीच बिजली कनेक्शन कटने की पीड़ा से बचने के लिए लोग पैसे जमा करवा देते हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव में अब डिस्कॉम के ऐसे कदम पर रोक लग गई है।जोधपुर डिस्कॉम ने एक आदेश जारी करके कहा है कि बिना प्रबंध निदेशक (एमडी) की अनुमति के कोई कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। दरअसल 31 मार्च से पहले वसूली के लिए डिस्कॉम ने अपनी टीमों को बकायादारों के यहां दस्तक देने के लिए भेजना शुरू कर दिया था। ऐसे में चुनाव के माहौल का फायदा लेते हुए लोगों ने नेताओं की शरण लेनी शुरू कर दी। इस पर नेताओं को भी एहसास हुआ कि लोगों के कनेक्शन कटे तो चुनाव में वोट भी कट जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस सबके चलते लोकल नेताओं की गुहार प्रदेश सरकार तक पहुंची तो सरकार ने बिजली कंपनियों से निर्देश जारी करवा दिए। मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ने एक आदेश जारी किया है कि किसी भी बकायादार की रााशि बकाया होने की स्थिति में बिजली कनेक्शन काटने से पहले प्रबंध निदेशक से स्वीकृति लेनी जरूरी है। उसके बाद ही बकायादार का कनेक्शन काटा जाएगा। वैसे भी बिजली विभाग काफी हद तक बकायादारों से वसूली कर चुका है, ऐसे में अब कुछ लोगों से बाद में भी बकाया वसूलना पड़ा तो कोई परेशानी नहीं होगी।