बीकानेर जय नारायण व्यास कालोनी थाना पुलिस को इलाके में महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की घटना मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को दबोचा है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। एएसआई भानी राम ने बताया कि
- नौ जुलाई को शाम सात बजे सुमित्रा पत्नी रामनिवास कस्वां हेमू सर्किल पर खरीदारी करने गई थी, इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामले को लेकर गहनता से पड़ताल शुरू की , पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी फिर से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। आरोपियों की पहचान रजा रहमान पुत्र मुश्ताक भाटी निवासी रोशनी घर चौराहा, मुशर्रफ खां पुत्र जाकिर कायमखानी निवासी मोहर्रम चौकी के पास फडबाजार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।