बीकानेर। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले चौबीस घंटे में शहर के मुक्ता प्रसाद थाना थाना क्षेत्र से चोरी का मामला सामने आया है।चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी ले गए। चोरों ने मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर नंबर 3,2 के घरों को निशाना बनाया। मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर नंबर 2में रहने वाले मोनू सोनी ने पुलिस को बताया कि वह एक दिन के लिए बाहर गए थे। घर में कोई नहीं था।वापस लौटे तो अल्मारी के ताले टूटे थे और घर के अंदर सारा सामान बिखरा था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी गायब मिले। चोरी की सूचना के बाद थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार पार्षद प्रतिनिधि फारूक मौके पर पहुंचे।