Share on WhatsApp

बीकानेर: पश्चिम से जेठानंद,पूर्व से सिद्धि कुमारी ने किया नामांकन पत्र दाखिल

बीकानेर पश्चिम व पूर्व विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। बीकानेर पूर्व भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी ने नामांकन दाखिल कर पत्रकारों से बातचीत में कहा सड़क पानी बिजली स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए काम करेंगी की बेहतर क्षेत्र के जो मुद्दे हैं उनको लेकर वे चुनाव मैदान में उतरी है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जिस सूरसागर का स्वरूप सुधारा था लेकिन अनदेखी के चलते आज सूरसागर के हालात सबके सामने है । सूरसागर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। बीकानेर पश्चिम प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बी.डी.कल्ला द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि उन्होंने किसी की जमीन पर कब्जा कर रखा है तो कल्ला जनता के सामने आकर बताए। कल्ला ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सुंदर विहार पर कब्जा किया हुआ है।इनसे पीडि़त लोग मेरे पास आए। उन्होंने अपनी हिंदू वादी छवि के सवाल पर कहा कि मैंने किसी का विरोध नहीं किया।एक हिंदू होने के नाते हिंदू का पक्ष लेता हूं और आगे भी लूंगा। बीकानेर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास के पर्चा दाखिल करने के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाइट सिद्धी कुमारी, प्रत्याशी, भाजपा,बीकानेर पूर्व।

बाइट जेठानंद व्यास, प्रत्याशी बीकानेर पश्चिम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *