बीकानेर । केंद्रीय कारागार बीछवाल में सुरक्षा में एक बार फिर चूक सामने आई है। कारागार में बंद कैदी से मोबाइल मिला है। पिछले कई दिनों से जेल में बंद कैदियो से मोबाइल फोन सिम मिलने की क ई घटनाएं सामने आई है इसके बावजूद जेल प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। जेल में तैनात सुरक्षा प्रहरी रामजीलाल जारवाल की ओर से दर्ज करवाए मामले में बताया है कि भिराज गोदारा पुत्र सोहन लाल निवासी वार्ड नं. 8 गांव मौलाणियां धीरेरा स्टेशन पुलिस थाना जामसर हाल गली नं. 18 रामपुरा बस्ती से एक मोबाईल फोन व सिम बरामद हुई है। फिलहाल बीछवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।