
बीकानेर। जिले के खाजूवाला तहसील के कालासर गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी और पाइपलाइन बिछाने के कार्य में अनियमितता सामने आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं और निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार, अकड़ियाली से कालासर तक डीआई (डकटाइल आयरन) पाइप लगनी चाहिए थी, लेकिन रात के अंधेरे में प्लास्टिक पाइप डाली जा रही है। इसके अलावा, पूरे गांव में नई पाइपलाइन बिछाने की बजाय केवल दो गलियों में पाइप डालकर कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। बाकी गांव में पुरानी, 10 साल पहले डाली गई पाइपलाइन में ही जोड़कर पानी का कनेक्शन किया जा रहा है।इस गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों और विधायक विश्वनाथ मेघवाल तक अपनी शिकायत पहुंचाई है। कालासर सरपंच भैराराम मेघवाल ने बताया कि यदि कार्य में सुधार नहीं किया गया और अनियमितताएं जारी रहीं, तो पूरे गांव के लोग मिलकर विभाग का घेराव करेंगे।
ग्रामीणों की मांग है कि अकड़ियाली से कालासर तक डीआई पाइपलाइन बिछाई जाए और प्रत्येक गली और घर तक नई पाइपलाइन पहुंचाई जाए।इस दौरान खेतरपाल दोवण,आसूराम दोवण, जयसिंह भाटी,किसनाराम सुथार, चुन्नी लाल सिहाग, रामलाल दोवण, नानूराम माणकराम दोवण आदि ग्रामीण उपस्थित रहे