बीकानेर। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों ने अब कोटगेट थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से इन्वर्टर की बेटरी चुराकर ले गए। इस संबंध में कोटगेट थाने में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की उपनिदेशक भाग्यश्री गोदारा ने कोटगेट थाने में लिखित रिपोर्ट दी है कि अज्ञात चोर कार्यालय से इनवर्टर की दो बैटरियां चोरी कर ले गए। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर रही है।