Share on WhatsApp

बीकानेर :अंतरराष्ट्रीय ऊँट उत्सव का शानदार आगाज,देशी-विदेशी पावणो से गुलजार हुआ शहर

बीकानेर :अंतरराष्ट्रीय ऊँट उत्सव का शानदार आगाज,देशी-विदेशी पावणो से गुलजार हुआ शहर

बीकानेर। तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊँट उत्सव का रंगारंग आगाज नगर सेठ लक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर में हुआ। ढोल-नगाड़ों और मशक की धुन के बीच कलाकारों व दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उत्सव का पहला दिन बीकानेर की समृद्ध विरासत को समर्पित रहा। मशक व ढोल ताशों के बीच हुई ‘बीकानेर हेरिटेज वॉक’ ने पर्यटकों को शहर की ऐतिहासिक गलियों और विरासत से रूबरू कराया।जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि सहित प्रशासनिक अधिकारी इस वॉक का हिस्सा बने। काफिला चूड़ी बाजार और रामपुरिया हवेली जैसे ऐतिहासिक स्थलों से गुजरा। देश-विदेश से आए सैलानियों ने मथेरण, बंधेज, पोट्री, सुनहरी कलम और साफा बांधने की कला को करीब से देखा।इस अवसर पर लोक कलाकार पवन व्यास ने 2,025 फीट लंबी पगड़ी बांधकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा पेश किया। शाम को प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे, जबकि पद्मश्री अली गनी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। सजे-धजे ऊँट और रोबीले कलाकार भी उत्सव की शोभा बढ़ा रहे हैं।देश-विदेश में अपनी पहचान रखने वाला अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव न केवल कला और संस्कृति का जश्न है, बल्कि पर्यटन को भी नए आयाम दे रहा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *