बीकानेर। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 26 मोटरसाइकिल बरामद की है।इस मामले को लेकर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पिछले दिनों लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 32 वर्षीय भंवरलाल मेघवाल और 39 वर्षीय लक्ष्मण राम सांसी को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी हदां के निवासी है। इनमें से लक्ष्मण राम के खिलाफ अलग अलग थानों में 14 मुकदमें दर्ज है। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने 26 मोटरसाइकिल बरामद की है।
*सस्ते दामों पर बेचते थे मोटसाइकिल्स*
एसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी की थी। इसके अलावा फलौदी,जोधपुर व जिले के अन्य तहसीलों से भी इन बाइक्स को चुराया था। आरोपियों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल बीकानेर व बीकानेर के आसपास के इलाकों में सस्ती दरों पर बेच दिया करते थे। आरोपियों से पूछताछ के बाद कुछ बाइक मिस्त्री ,कबाड़ का काम करने वाले पुलिस की रडार पर है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी इन्हें मोटरसाइकिल के पार्ट्स बेच दिया करते थे।पुलिस ने अब तक 50 मोटर साइकिल बरामद की है।
*कार्रवाई करने वाली टीम में ये रहे शामिल*
थानाधिकारी मनोज शर्मा,हैड कानि प्रवीण वैष्णव,मांगीलाल,कानि सुभाषचन्द्र,राजेश,श्रीराम,सुनील,
अनिल कटेवा शामिल रहे