बीकानेर। अक्सर सांपों को देखते ही हर कोई घबरा जाता है। सांप अगर घायल हो तो उसका इलाज करना भी किसी खतरे से खाली नहीं होता है। बीकानेर में आज एक घायल सांप का रेस्क्यू कर उसकी सर्जरी कर उसके आठ टांके भी लगाए गए। बीकानेर के बजरंग धोरा के पास एक रिसोर्ट के किचन के बाहर लगे कूलर में रिसोर्ट का स्टाफ पानी भर रहे थे तो उन्हें कूलर के अंदर एक घायल सांप दिखा। अंदेशा जताया जा रहा है कि सांप गर्मी से बचने के लिए कूलर में घुसा होगा, कूलर के पंखे की चपेट में आकर घायल हो गया होगा। कूलर के अंदर अचानक सांप दिखाई देने पर वहां अफरा-तफरी मच गई। रिसोर्ट मालिक राम माली सांप से बचने के लिए रिसोर्ट का पूरा स्टाफ डर के मारे बाहर आ गया। इसके बाद राम माली ने जीव रक्षा दल के जगदीश जे.डी. को सूचना देकर बुलाया।जीव रक्षा दल के जगदीश, लालचंद, गुड्डू मौके पर पहुंचे और घायल सांप का रेस्क्यू कर उससे राजूवास ले जाया गया। जहां पर वेटरनरी डॉ अनिल, डॉ.नरेन्द्र, डॉ मोहन की टीम ने घायल सांप का इलाज शुरू किया उसकी सर्जरी कर आठ टांके भी लगाए ।