Share on WhatsApp

बीकानेर: पुलिस के जवान की मौजूदगी में बंद समर्थकों ने युवक को दौड़ाकर दौड़ाकर पीटा, युवक गंभीर रूप से घायल

बीकानेर भारत बंद को लेकर एक चौंकाने वाली खबर जिले के बज्जू से आ रही है जहां बंद समर्थकों ने पुलिसकर्मी की मौजूदगी में एक युवक को दौडा दौड़ाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार घायल दुकानदार ने बज्जू थाने में 10 नामजद प्रदर्शनकारियों सहित 50-60 के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मारपीट में चोटिल बज्जू निवासी 33 वर्षीय अशोक विश्नोई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एससी-एसटी आरक्षण के सबंध में भीम आर्मी प्रभारी कैलाश चंदेल के नेतृत्व 200-250 लोग रैली के रूप में एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे।दोपहर लगभग एक बजे बज्जू के मार्केट में कुछ लोगाें ने दुकान खोलने पर नाराजगी जताते हुए मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की। हैरत की बात है कि इस दौरान पुलिस का एक जवान भी वहां मौजूद था । जिसके बावजूद बंद समर्थक अशोक विश्नोई को दौड़ा दौड़ाकर पीट रहे हैं। इस संबंध में पार्थी ने बरसलपुर के कैलाश चंदेल, गोगडियावाला के कालूराम मेघवाल, फूलासर के गणपतराम, सुरजाराम, रणजीतपुरा के चेतराम मेघवाल, मिठड़िया के विकास मेघवाल, बज्जू के देवाराम, किसन, बज्जू तेजपुरा के मनमोहन सोलंकी, छोटा फुलासर के सरपंच राजूराम मेघवाल सहित 50-60 लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दी है। आपको बता दें कि एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया था। घटना के बाद बज्जू थाना इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। *हालांकि वाइस आफ बीकानेर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *