बीकानेर। जिले में चोरों की धमाचौकड़ी जारी है। चोर बीकानेर शहर के साथ साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात को जिले के कोलायत पुलिस थाना इलाके क में चोरी की वारदात हुई है। वारदात में चोर स्टूडियो से कम्प्यूटर प्रिंटर चोरी कर ले गए। कोलायत में देर रात मुख्य बाजार में चोरों ने एक स्टूडियो को निशाना बनाया। चोर शर्मा स्टूडियो का ताला तोड़कर अंदर रखे कंप्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर गए। जानकारी के अनुसार स्टूडियो में गुल्लक में नकदी भी रखी हुई थी लेकिन चोरों ने गुल्लक में रखी नकदी को हाथ तक नहीं लगाया। फिलहाल पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों की शिनाख्तगी में जुटी है रही है।