राजस्थान राज्य विद्युत् प्रसारण निगम लिमिटेड 132 केवी पूगल रोड जीएसएस में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए बुधवार को पिंजरा पोल गौशाला, नयाशहर पानी की टंकी, एम एम ग्राउण्ड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डीटीआर के पास का एरिया, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेकनाथ बगीची, नत्थूसर कुंआ (अशोक जी की चक्की के पास का एरिया), भैरु जी चौक नत्थूसर बास, लोढा मोढ़ा की बगेची के पास का एरिया, ब्रह्म बगेची के पास का एरिया नेतियार जी भवन, माहेश्वरी भवन, लटियाल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट गौशाला, गौशाला के पास का एरिया, बिस्सा जी के बाड़े के पास, गजनेर रोड, कोठारी के सामने नंदू महाराज डीटीआर, लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल, गुरुद्वारा कॉलोनी, सर्वोदया बस्ती, कृपाल भैरु मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालों का मोहल्ला, मोती महाराज डीटीआर, खड्डे वाला डीटीआर, सेंट एन एन स्कूल के पास का एरिया, मनोज दाल मिल के पास का एरिया, मोर पंख भवन, हरिजन बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप, अन्त्योदय नगर, हसन पार्षद वाला डीटीआर, नया पीर दरगाह, माखन भोग, सर्वोदया बस्ती सुभाष पार्षद एरिया, चालानी वूलन मिल, खाखी बाबा बिल्डिंग, कोठारी के सामने, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुर्गा मैदान, उन वर्गीकरण मिल एरिया, लक्ष्मी वूलन मिल, डूडी पेट्रोल पंप के सामने, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास कब्रिस्तान के सामने, एडवोकेट रंजीत सिंह के घर के पास, बाल गोविन्दम स्कूल के पास, चोटिया की प्याऊ के पास, मन्नू जी की चक्की, नाथूसर बास, हरिजन बस्ती, एम एम ग्राउण्ड के पास का एरिया, मोहन कबाड़ी के पास का एरिया, ब्राह्मणों का मोहल्ला, रोड गणेश मोटर के पास का एरिया, हनुमान जी मंदिर पूगल रोड, ड्डी टूटी स्टैण्ड के पास का एरिया बंगला नगर, बीएसटीसी स्कूल के पास का एरिया पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, भैरुजी की थान, ओडो की शमशान, गुज्जरों का मोहल्ला गंगाजल पार्षद के पास का एरिया, प्रेस के पास का एरिया, मैन रोड, गोपाल गहलोत के पास का एरिया, मनमोहन स्कूल के पास का एरिया, कड़वासरा चक्की, सब्जी मंडी के सामने, कपिल आइस फैक्ट्री के पीछे का एरिया, एफसीआई रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, एफसीआई गोदाम, सब्जी मंडी के पीछे इस्लाम नगर उन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, बंगला नगर, चुंगी चौकी, नाल रोड, असल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रमा कॉलोनी, बिहाईड एफसीआई गोदाम, नियर गणगौर स्कूल, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, डालू जी की खेडी, नियर गोवेमेंट स्कूल, बलिएंट स्कूल, भादू मार्केट सरकारी अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर-9 से 17, उन मंडी, पूल रोड ब्रिज,एमपी कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, एमपी कॉलोनी सेक्टर-3 और 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय स्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती, एमपी कॉलोनी सेक्टर-6, 7, 8, 1, 2 डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड लालगढ़, गली नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आरसीडीएफ मेन, कजरी फार्म हाउस, छटा फैक्ट्री, रामपुरा (गली नंबर 1-20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज संयंत्र, चट्टा फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़, करणी औद्योगिक क्षेत्र, कानासर गांव, बीकाजी उद्योग, रंगोली फैक्टरी (निजी), आरसीडीएफ फैक्टरी (सरकारी), कजरी (सरकारी), सोनगिरी वेल, पारीक चौक, डागा चौक, पाबूबारी के अंदर, सैटेलाइट अस्पताल (समर्पित फीडर), जसुसर गेट के बाहर और अंदर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मोहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़े के पास, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास, चौखुटी ब्रिज, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, एम आर होटल, 10 नं स्कूल, सैटेलाइट अस्पताल, मम्गाराम कॉलोनी, चेननाथ घुना, कोठारी अस्पताल के पास, रंकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पंडित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 नं टूबवेल, पारीक चौक, कसाई बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरि वेल, दाऊजी मंदिर रोड, चूनगरो का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, डागा चौक, डीडू सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियो का चौक, आसनियो का चौक, तेलीवाड़ा, चूनगरो का मोहल्ला, सिको का मोहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावारो का कुआं, सोनगिरि वेल, जगमन वेल, रामा मोदी, प्रताप मल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट इलाके में सुबह सुबह 06:30 बजे से 09:30 बजे तक बाधित रहेगी। तो लाइनों के नजदीक आये हुए टहनियों को छाटने के लिए आर्य अस्पताल के पास, सुदर्शन नगर, गांधी कॉलोनी, संस्कार स्कूल के पास, बजरंगपुरी खजांची मार्केट, के ई एम रोड, हनुमान मंदिर, हेड पोस्ट ऑफिस, पुराना बस स्टैंड, चौतीना कुआ, चौतीना मोहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मंदिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोर्ट गेट, जूनागढ़ किला,शिव बड़ी गांव, हरिजन बस्ती, चांद कॉलोनी क्षेत्र में प्रात 06:30 बजे से 09:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।