बीकानेर। पिछले दिनों कोतवाली थाना इलाके में दो युवकों के साथ बर्बरता से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब जस्सूसर गेट एरिया में एक युवक की धुनाई का मामला सामने आया है। जस्सूसर गेट स्थित पुलिस चौकी से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर इस युवक के बाल पकड़कर इसके साथ मारपीट की जा रही हैं। युवक को इतना पीटा गया कि वो अधमरा हो गया। वायरल वीडियो में हैरान कर देने वाली बात यह है कि भीड़भाड़ वाले इस इलाके में id युवक को कोई भी बचाने नही आया। रविवार देर रात को हुई इस घटना के बाद की इस संबंध मैं कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जस्सूसर गेट पर रविवार की देर रात किसी बात पर झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक को जबरन पकड़कर पीटा गया। वो भागने लगा तो कुछ लड़के उसके पीछे भाग और फिर पीटा। बाद में पंद्रह-बीस लड़के झुंड बनाकर उसे दूर तक लेकर आए और एक दुकान पर फिर पीटने लगे। मारपीट क्यों हुई? इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। नयाशहर थाने में भी इस आशय का कोई मामला सोमवार सुबह तक दर्ज नहीं हुआ। अलबत्ता, मारपीट का वीडियो जरूर वायरल हो रहा है। नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि बीट कांस्टेबल के माध्यम से मारपीट करने वाले और पीड़ित का पता लगाया जा रहा है।