बीकानेर। शहर में वाहन चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं पुलिस भी वाहन चोरी की इन वारदातों के प्रति उदासीनता बरतती नजर आ रही है। ताज़ा मामला शहर के कोतवाली थाना इलाके का है जहां जहां जोशीवाडा क्षेत्र में एक बाइक चोर मात्र कुछ ही सेकेंड में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली।बाईक चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के जोशीवाडा में हरी कंप्यूटर की गली के अंदर घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात बाइक चोर बड़ी ही आसानी से लेकर रफू चक्कर हो जाता हैं। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।