बीकानेर। जिला पुलिस के अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ दो युवकों को पकड़ा है । आरोपियों के पास से पास एक पिस्टल चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस की पकड़ में आएंगे दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के प्रयास में थे। व्यास कॉलोनी पुलिस को गश्त के दौरान दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए रोका। तलाशी लेने पर इनके पास एक अवैध पिस्टल बरामद की गई। दूसरे की तलाशी लेने पर चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपियों की पहचान गजेंद्र सिंह और किशोर सिंह के रूप में हुई है है। गजेंद्र सिंह सुभाषपुरा में माताजी मंदिर के पास रहता है जबकि किशोर सिंह उदासर रोड पर भवानी नगर का निवासी है। पुलिस ने दोनों को आरोपियों के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।। व्यास कॉलोनी पुलिस के एएसआई राधेश्याम हेड कांस्टेबल रोहिताश्व, विजय सिंह,रघुवीर दान,राकेश और भंवर नाथ ने मिलकर की।