Share on WhatsApp

बीकानेर: स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक धंधा, पुलिस ने मारा छापा

बीकानेर: स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक धंधा, पुलिस ने मारा छापा

बीकानेर: कोटगेट थाना पुलिस ने रानीबाजार पट्टी पेड़ा क्षेत्र में स्थित रॉयल हर्बल स्पा सेंटर पर छापा मारकर अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ करते हुए एक युवती और छह युवकों को गिरफ्तार किया, साथ ही एक नाबालिग लड़की को भी मुक्त कराया, जिसे नारी निकेतन भेज दिया गया है।मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कोटगेट एसएचओ विश्वजीत सिंह के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने पर एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया। सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने रथखाना निवासी लक्ष्य सागर ,यूपी के हाथरस निवासी एक युवती,कमल पश्चिम बंगाल हाल चौतीना कुंआ निवासी मिठू बर्मन भिश्ती मौहल्ला निवासी हुसैन,मोहल्ला गैर सरियान निवासी समीर मुगल, चौपड़ा बाडी निवासी,मोहम्मद अशरफ को हिरासत में लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर अनैतिक धंधा चलाया जा रहा था। संचालक द्वारा एक युवती और नाबालिग लड़की से जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था।गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले महीने भी मॉडर्न मार्केट स्थित एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई कर ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *