बीकानेर । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में बने स्वींमिग में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पिछले 2 महीने 20 दिन से स्विमिंग सीखने के लिए मेडिकल कॉलेज के बने स्वीमिंग पूल में जाता था। आज सुबह भी वह स्विमिंग करने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। आसपास स्वीमिंग कर रहे अन्य लोगों ने उसे बाहर निकाला और ट्रोमा सेन्टर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही युवक के परिजनों ने स्विमिंग कोच पर लापरवाही का आरोप लगाया है। युवक के पिता गोपाल लाल मोदी ने बताया कि उसका पुत्र कार्तिक मोदी आईआईटी रुड़की से पास आऊट हैं।वह अमेरिकी टेक कंपनी में वर्क फ्रॉम होम काम करता है वह पिछले दो महीने से मेडिकल कालेज स्थित स्विमिंग पूल में स्विमिंग सीखने के लिए आता है आज सुबह जब घर नही आया तो उसके फोन पर फोन किया तो उसका फोन नो रिप्लाई आ रहा था इस पर स्विमिंग कोच विजय शर्मा को फोन किया तो उसने बोला कि वह घर के लिए निकल गया है। फिर कुछ देर बाद कोच का फोन आया कि कार्तिक के पेट में पानी भर गया है आप तुरंत ट्रोमा सेंटर पंहुंचो वहां जाकर देखा तो कार्तिक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के समय स्विमिंग कोच वहां नहीं था। पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में मृतक युवक के पिता गोपाल लाल मोदी ने स्विमिंग कोच पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।