Share on WhatsApp

बीकानेर: यातायात नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी, वसूला जाएगा जुर्माना

बीकानेर। अगर आप शहर की सड़को पर वाहन चला रहे है और आप ट्रैफिक नियम का पालन करने में गुरेज करते हैं तो सावधान हो जाइये।आज से यातायात पुलिस एक विशेष अभियान चलाने जा रही हैं। इस दौरान आपका रुतबा और पहुंच भी काम नहीं आएगी। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश के बाद कल से यातायात पुलिस ने ट्रेफिक कंट्रोल प्लान बनाया है। प्लान के तहत गाड़ी के काले शीशे,तेजगति, क्षमता से अधिक सवारियां एवं बिना हेलमेट वालों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई करेंगी।इस दौरान अगर किसी वाहन चालक ने किसी की सिफारिश करवाई तो उस व्यक्ति का वाहन तो छोड़ दिया जाएगा लेकिन उसका चालान उस वाहन चालक के घर भिजवाया जाएगा।ट्रेफिक डेमेज कंट्रोल करने के लिए यातायात पुलिस, थाने, हाई-वे मोबाइल टीमें नियमित रूप से हर दिन ट्रैफिक वॉयलेशन पर कार्रवाई करेंगी। यातायात नियमों की अहवेलना करने वालो पर पुलिस ने अब सख्ती का मन बना लिया है ।आज से बिना हेलमेट के बाइक चलाते पाए जाने पर पुलिस जुर्माने के साथ-साथ लाइसेंस भी निलंबित करेगी। इसी उद्देश्य से अब पुलिस सघन चेकिंग व्यवस्था शुरू कर रही है जो नियमित रहेेगा ।इस अभियान को लेकर ट्रेफिक सीओ अजयसिंह एवं ट्रेफिक प्रभारी प्रदीप सिंह की जिम्मेवारी तय की गई हैं।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। जिले के सभी सर्किल सीओ व थानाधिकारी इस अभियान में सहयोगी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *