बीकानेर: राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रामेश्वर डूडी ने एक बार फिर से चुनावी ताल ठोकने की बात कही है। बीकानेर में 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले किसान महा सम्मेलन से पहले डूडी ने राजनीति में सक्रियता का इशारा दे दिया है। डूडी ने कहा कि अगर पार्टी उनको चुनाव में टिकट देती हैं तो वह फिर से नोखा से चुनाव लडने को तैयार हैं। हालांकि डूडी ने यह भी साफ किया कि पिछले चुनाव में बहुत कम वोटों के अंतर से उनकी हार हुई थी। लेकिन वर्तमान विधायक के कार्यकाल में जनता विधायक के कार्यकाल से खुश नहीं हैं।डूडी के अनुसार टिकट मिलने पर इस बार जनता उन्हें भारी मतों से विजयी करेगी। डूडी नोखा से चुनावी ताल ठोकने की तैयारियों में जुट गए हैं। वही 26 अप्रैल को बीकानेर में होने वाले किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शिरकत कर सकते हैं इसी को लेकर डूडी अपने समर्थकों के साथ चुनावी पटल पर सक्रिय होते हुए नजर आए।