बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में नवविवाहिता का पति ही हत्या का मास्टरमाइंड निकला। घटना 13 सितंबर की है। रंगा कॉलोनी स्थित किशनाराम विश्नोई के मकान में किराए पर रह रहे हनुमानगढ़ के रहने वाले दीपक कुम्हार ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर मकान के अंदर घुसी तो पति-पत्नी दोनों अचेत अवस्था में मिले। पत्नी की मौत हो गई और पति की सांसे चल रही है।पुलिस ने तुरंत पति को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया और महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया। उसके बाद मृतका के पिता ने जंवाई दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। मौके पर मिले साक्ष्य को देखते हुए पुलिस इसे हत्या ही मान रही थी पुलिस की जांच पड़ताल चल रही थी।मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी गिरधारीलाल ढाका ने बताया कि जांच में दीपक पर जुर्म प्रमाणित होने पर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया जिसको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैसे की तंग के चलते दीपक ने अपनी पत्नी कंचन का गला दबाकर हत्या की और बाद में खुद को मारने के लिए सिलेण्डर से गैस लीकेज कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, जिससे वह मरा तो नहीं लेकिन अचेत हो गया। घटनाक्रम के दौरान दीपक नशे में भी था। पुलिस के अनुसार दोनों का विवाह अभी चार माह पूर्व ही हुआ था। दीपक ने गजनेर रोड पर बैट्री की दुकान कर रखी थी। दोनों यहीं बीकानेर में किराये के मकान में रह रहे थे।