बीकानेर।
पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या।
महाजन थाना क्षेत्र के रामसरा की घटना।
पत्नी की हत्या के बाद पति ने जल कुंड में कूदकर दी जान।
फिलहाल महाजन पुलिस मौके पर।
मृतका महिला का नाम अंजू।
मृतक व्यक्ति का नाम डूंगरराम ब्राह्मण।घटना की सूचना पर सीओ नरेंद्र पूनिया मौके के लिए रवाना,
घटना की पूर्ण जानकारी मिलना बाकी।