बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में गुलजार बस्ती में पति पत्नी ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी । घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई।जानकारी के अनुसार गुलजार बस्ती निवासी शाकिब व उसकी पत्नी ने अपने घर में फांसी लगा ली। जिसकी सूचना के बाद मौके पर एएसपी अमित कुमार, सीओ सिटी दीपचंद व नयाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह पहुंचकर दोनो के शवों को अपने कब्जे मैं लेकर पीबीएम अस्पताल के लिए रवाना करवाया गया है । अभी तक दंपति की आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि आर्थिक परेशानी के चलते पति पत्नी ने ये खौफनाक कदम कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में कर मोर्चरी में रखवाया है। पति पत्नी की आत्महत्या करने की खबर से दंपति के रिश्तेदार, पड़ोसी भी सन्न है।