Share on WhatsApp

बीकानेर: पेपर लीक,बजट लीक पर हुरियारों ने तैयार किया पैरोडी सॉन्ग, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, देखें वीडियो

 

बीकानेर में होली की रंगत परवान चढने लगी है। यहां एक ओर यहां की पारंपरिक रम्‍मतों में राजनीति, पेपर और बजट लीक जैसे मसलों को लेकर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार का जम कर मजाक उडा रहे हैं। लगातार पेपर लीक और हाल ही में बजट पेश करने के दौरान हुई गफलत से आरोप झेल रहे मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत अब ‘गीतों में भी गाए’ जाने लगे हैं। बीकानेर में चल रही होली की धमाल में होली के हुरियारों ने पेपर और बजट लीक जैसे मामलों में सरकार की खिल्‍ली उडाते हुए अशोक गहलोत से कुर्सी छोड देने की मांग कर डाली है। साल 2023 का बजट पेश करते हुए विधानसभा में 2022 के बजट का एक हिस्‍सा पढ कर मजाक बने गहलोत और उनकी सरकार पर अब होली के मस्‍ताने भी अपने कटाक्ष के तीर चला रहे हैं। मस्तानों की इस पहल को सोशल मीडिया पर चटखारे लेकर सुना जा रहा है। शाम होते ही चंग की थाप पर पेपर लीक बजट लीक की पैरोडी गाने को सुनने के लिए शहरवासियों का भीड़ इकट्ठी हो जाती है। राज्य सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक और बजट सत्र के दौरान पिछले साल का बजट पेश करने को लेकर तैयार की गई इस पैरोडी में सरकार को हिदायत दी गई है कि सरकार इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाए नहीं तो कुर्सी छोड़ दें। आपको बता दें कि बीकानेर में होली पर धमाल गाने की बहुत पुरानी परंपरा है। बसंत पंचमी के बाद से ही ये मस्ताने देश के वर्तमान हालातों पर पैरोडी गाना बनाकर गाते हैं।चंग की थाप पर हुरियारों की इस पहल को सोशल मीडिया पर भी अपार समर्थन मिल रहा हैं। पिछले कई सालों से पैरोडी बनाने वाले सत्य नारायण प्रजापत का कहना है कि हम हर साल समसामयिक विषयों को लेकर पैरोडी बनाते हैं इस बार राज्य में पेपर लीक, मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण के दौरान पिछले साल का बजट पढ़ दिया था जो कि हास्यास्पद है। उन्होंने बताया कि हमारी पैरोडी गाने बनाने का मकसद हमारे आसपास हो रही बुराईयों पर कटाक्ष कर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करना है। बहरहाल हुरियारों की इस पैरोडी को सोशल मीडिया पर अपार समर्थन मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *