बीकानेर। जिले गजनेर थाना इलाके में कोडमदेसर तालाब में भारी तादाद में मछलियां मरने का मामला सामने आया है। घटना की जांच करने प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। इसके साथ ही मत्स्य विभाग की टीम को भी बुलाया गया है।
घटना कोडमदेसर तालाब की है। यह स्थान भैरवनाथ मंदिर के लिए विख्यात है। यहां पिछले तीन-चार दिनों से मछलियां मरने का क्रम दिख रहा था। ऐसे में प्रशासन को सूचना दी तो आज टीमें मौके पर पहुंची।
*पानी कमी, गर्मी ज्यादा*
विशेषज्ञों की मानें तो भारी संख्या में मछलियों की मौत की वजह भीषण गर्मी को माना जा रहा है। गर्मी की वजह से झील का पानी सूखकर बहुत कम रह गया। ऐसे में जो पानी बचा वह तापमान ज्यादा होने से पानी गर्म हो रहा है जिसकी वजह से मछलियां मर गई।
इलाका दूर तक सड़ांध मार रहा है।
भारी संख्या में मछलियों के मरने से वजह से दूर तक दुर्गंध फैल रही है। जिसकी वजह से आसपास रहने वालो का जीना दूभर हो गया है। यहां पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने इन मृत मछलियों को गढ्ढा खोदकर दफनाने का सुझाव दिया है।