बीकानेर। शहर में मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। सवाल उठता है कि मां की ममता इतनी बेरहम कैसे हो सकती है? दर असल जय नारायण व्यास कालोनी थाना इलाके के पवनपुरी में रेलवे लाइन पर मां की ममता का ऐसा स्याह चेहरा देखने को मिला है, जिससे मानवीय संवेदनाएं भी तार तार हो गई । एक तीन महीने के नवजात को उसकी मां ने पवनपुरी इलाके में रेलवे लाइन के पास फेंक दिया बच्चे के हाथ पैर सर को कुत्ते नोंच नोच कर खा गए।3 माह के नवजात का क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मामला जय नारायण व्यास कालोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पवनपुरी इलाके के रेलवे लाइन के पास का है। जहां पर एक मां अपने नवजात को सुनसान स्थान पर फेंक दिया। जिसे कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे। बच्चे के शव पास गत्ते कार्टन भी पड़ा मिला है। आसपास के लोगों की निगाह उस पर पड़ी तब मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है। मौके पर पहुंचे जय नारायण व्यास कालोनी थाने के सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश असहाय सेवा समिति के राजकुमार खडगावत खिदमतगार खादिम सोसायटी के ताहिर हुसैन, हाजी जाकिर, शोएब की मदद से नवजात शव के अवशेष को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया ।