बीकानेर।मानवाधिकार एवं जागरूकता समिति की बैठक स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों नगर पालिका के कार्यकारी अधिशासी अधिकारी द्वारा सूचना के अंतर्गत सूचना नहीं देने पर सूचना आयोग द्वारा कार्यकारी अधिकारी पर जुर्माना लगाया गया।जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़ ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार जताया एवं सदस्यों को सूचना अधिकार की जानकारी दी एवं भ्रष्ट तंत्र वअधिकारियों द्वारा जनता के कार्य नहीं करने पर सूचना के अधिकार के उपयोग के बारे में बताया ।शहर मंत्री अनिल बाल्मीकि ने शहर में नगर पालिका द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन में बरती जा रही लापरवाही के बारे में बताया और कस्बे में फैली गंदगी, अनियमित सफाई और अव्यवस्थित यातायात का विरोध करते हुए एक ज्ञापन काबीना मंत्री, उपखंड अधिकारी और जिलाधीश महोदय को देने का प्रस्ताव दिया।नगर पालिका में सफाई कार्मिकों की वेतन अनियमितता पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में बजरंग लाल प्रजापत, रामअवतार शर्मा,कोजाराम रेगर, दीनदयाल सारस्वत,महेंद्र सिंह राजपूत, कालूराम जी पुरोहित, सांवरमल सांसी,दुलाराम सांसी, महावीर भार्गव, चतुर्भुज पुरोहित, किशन प्रजापत उपस्थित रहे