बीकानेर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छतरगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बङी कार्यवाही करते हुवे कैम्पर गाङी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी हरजीराम बारोठीया ने जानकारी देते हुवे बताया की विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के सतासर के पास नाकाबंदी कर प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है। इसी दौरान आज बीकानेर की तरफ से आ रही आई केंपर गाड़ी को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमे करीब 107 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर को जप्त किया गया। गाड़ी सवार को जब शराब के कागजात के बारे में पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार गया। शराब की काउंटिंग सहित अन्य कार्यवाही फिलहाल जारी है।