
बीकानेर। खाजूवाला के 6KLD कुण्डल क्षेत्र में देर रात भीषण आग लगने से करीब 6 बीघा सरसों की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसान अजय पाल कड़वासरा ने खेत में सरसों की कटाई कर रखी थी, लेकिन अज्ञात कारणों से लगी आग ने कुछ ही देर में पूरी फसल को अपनी चपेट में ले लिया।आग की लपटें देख आसपास के किसानों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे खाजूवाला थाने के हेड कांस्टेबल धारा सिंह और उनकी टीम ने किसानों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।