बीकानेर। जिले के खाजूवाला से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित भादू कॉटन मिल में बुधवार को भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मिल में रखी नरमे की ढेरी में आग लगने से स्थिति विकराल हो गई। लगभग 5-6 हजार क्विंटल नरमा इस आग की चपेट में आ चुका है।घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला SHO बलवंत कुमार और नगरपालिका के JEN विकास ज्याणी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी है।इस आगजनी ने खाजूवाला में दमकल की कमी को एक बार फिर उजागर कर दिया है। क्षेत्र में हर बार आग की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन दमकल वाहन की अनुपलब्धता के चलते नुकसान बढ़ जाता है। जिला मुख्यालय बीकानेर से दमकल के पहुंचने तक अक्सर सबकुछ राख हो चुका होता है।इस दौरान मौके पर खाजूवाला SDM रमेश कुमार और CO अमरजीत चावला भी मौजूद रहे।