
बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देश पर नोखा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी है। सीआई अमित स्वामी की टीम ने रासीसर गांव के भारतमाला रोड पर देर रात छापेमारी कर यह कार्रवाई की।पुलिस ने मौके से 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। इस मामले में बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र निवासी रमेश, सुरेश, कैलाश और धोलाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।इसके साथ ही पुलिस ने शराब की खेप को एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।