Share on WhatsApp

बीकानेर: सीसीटीवी में कैद खौफनाक मंजर: तेज रफ्तार कार से टकराकर 10 फीट हवा में उछला मैकेनिक, देखें वीडियो

 

बीकानेर। जिले केनोखा के राठी स्कूल चौराहे पर शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार एक मैकेनिक कार से टकराने के बाद 10 फीट उछलकर सड़क पर जा गिरा। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित मैकेनिक कुशाल राणा, जो मोहनपुरा बास का रहने वाला है, रोज़ की तरह अपनी बाइक से अंबेडकर सर्किल स्थित मैकेनिक शॉप से घर लौट रहा था। चौराहा क्रॉस करते समय अचानक एक कार से उसकी टक्कर हो गई, जिससे वह हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया।राठी स्कूल चौराहा लगातार सड़क हादसों का केंद्र बनता जा रहा है। यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन यातायात सुधार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से इस चौराहे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं।फिलहाल इस हादसे को लेकर मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *