बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में कल देर रात नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। तीन जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे पर 132 केवी जीएसएस के पास कार सामने आ रहे एक ट्रेलर में टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी के कार एकदम चकनाचूर हो गई। उसमें सवार पांच जने सभी चोटिल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला।कार में सवार दो जनो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायलो को बीकानेर रेफर किया गया। जहां उनका इलाज जारी है।