बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना श्री डूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे पर गांव कितासर के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप हुई। जयपुर जा रही नवदीप ट्रैवल्स की बस और सामने से आ रही कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार एक अन्य घायल ने श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में दम तोड दिया।घटना की सूचना मिलते ही टोल कंपनी की एंबुलेंस, क्रेन और कार्मिक मौके पर पहुंचे और कार में फंसे शवों को बाहर निकालने की कोशिश की। मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए और बचाव कार्य में सहयोग किया।शवों को बाहर निकालने के बाद अब्दुल कलाम सोसाइटी की एंबुलेंस के जरिए डूंगरगढ़ पहुंचाया गया। प्रथमदृष्टया हादसा बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ बताया जा रहा है।।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।