बीकानेर जिले के महाजन क्षेत्र में राजमार्ग संख्या 62 पर लालेरा बस स्टैंड के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत महाजन अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में दोनों बाइकों पर सवार चार युवकों में से एक-एक युवक शामिल है।महाजन पुलिस थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि हादसा तेज गति के चलते हुआ है । फिलहाल महाजन पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।