
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के तोलियासर गांव में हाल ही में ऐसी अनोखी और दिल छू लेने वाली घटना घटी, जिसने गांवभर में चर्चा का माहौल बना दिया है। काल भैरव मंदिर के सामने से चोरी हुई मोटरसाइकिल को चोर ने पांच दिन बाद उसी जगह वापस ला खड़ा किय वो भी सिर झुकाकर, कान पकड़कर और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए।यह वाकया 2 अप्रैल की रात का है, जब एक युवक जागरण में भाग लेने के लिए मंदिर आया था। सुबह उसकी बाइक गायब मिली, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मंदिर में लगे CCTV कैमरे खंगाले गए, जिनमें बाइक चोरी की पुष्टि हुई। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।
पांच दिन बाद वही चोर फिर मंदिर आया, लेकिन इस बार उसके इरादे बदले हुए थे। CCTV फुटेज में देखा गया कि वह मंदिर के सामने पहुंचा, सिर झुकाया, कान पकड़े, उठक-बैठक की और हाथ जोड़कर भगवान से क्षमा मांगी। फिर वह चुपचाप बाइक वहीं छोड़कर चला गया। यह पूरा दृश्य मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।गांववाले इसे भैरव बाबा की कृपा और चमत्कार मान रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि चोर के मन में अब भी इंसानियत जिंदा थी, जो मंदिर के प्रभाव से जाग उठी। बाइक चोरी की यह घटना यह दिखाती है कि पश्चाताप की भावना किसी को भी बदल सकती है चाहे वो चोर ही क्यों न हो।