बीकानेर ।होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने, जनता को बेहतरीन माहौल देने और कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित करने के बाद मंगलवार को पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने जमकर होली खेली। रंगोत्सव के इस पर्व पर छोटे बड़े सभी के बीच दूरियां खत्म हुई। लाइन पुलिस में हुए होली के मुख्य कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों,जवानों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर इस त्योहार का आनंद लिया।इस दौरान रेंज आईजी,जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के जवानों को होली की शुभकामनाएं दी। बीकानेर जिले में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ पुलिस के जवानों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सकुशल होली त्योहार को संपन्न कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा थी । जिले के सदर, कोटगेट, गंगाशहर सहित ग्रामीण इलाकों कोलायत,लूनकरणसर,खाजूवाला, पूगल आदि पुलिस थानों में होली का आयोजन किया गया है। बैंड और डीजे की धुन पर पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग, अबीर और गुलाल लगाकर, एक दूसरे को होली की बधाई दी।