बीकानेर सदर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए थाने के हिस्ट्रीशीटर नरेश विश्नोई को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी आदतन अपराधी है । आरोपी के खिलाफ मारपीट, आर्म्स एक्ट व एससी एसटी एक्ट के तहत क ई मामले दर्ज हैं। आरोपी ने 20 मार्च को मुख्य डाक घर के पास जामसर निवासी अनवर शाह के साथ लूट व मारपीट की थी। उसके खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस को इसके बाद से ही आरोपी की तलाश थी मामले में पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने आज करणी सिंह स्टेडियम के पास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से अवैध देशी कट्टा मिला हैं। पुलिस ने 25आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।