बीकानेर।हाथ में शराब की टूटी बोतल और ईंट लेकर छुट्टी की मांग मनवाने का अजीब तरीका सामने आया है बीकानेर जिले में। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र के दंतौर में एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। त्योहारी सीजन में छुट्टी की मांग को लेकर शराब की दुकान पर काम करने वाला एक युवक शराब दुकान की छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लग गया। ये सब देख शराब दुकान के मालिक के हाथ पांव फूल गए। जिसके बाद दंतौर पुलिस चौकी पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कांस्टेबल ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार का रहने वाला दर्शन सिंह दंतोर में एक शराब की दुकान पर काम करता है त्योहारी सीजन में पैसों की मांग और छुट्टी के लिए युवक शराब ठेके की छत पर 20 बोतल और एक साथ में लेकर चल गया इस दौरान युवक ने शराब की बोतल से खुद का हाथ काटने की धमकी दी इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कॉन्स्टेबल ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत बाद युवक पर काबू पाया।