Share on WhatsApp

बीकानेर: तेज रफ्तार का कहर, कार ने मारी बाइक को टक्कर,दो युवकों की मौके पर ही मौत

बीकानेर। जिले गजनेर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज गति से आ रही कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस सडक हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई हैं।कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद कार

कई बार पलटी,वहीं मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक कोडमदेसर से रणधीसर जा रहे थे इस दौरान नोखा दैया के पास तेज रफ़्तार से आ रही कार ने रणधीसर निवासी 22 वर्षीय भंवर लाल पुत्र नेतराम जाति मेघवाल उम्र तथा जयमलसर निवासी 22 साल के बाबूराम पुत्र मोहन लाल मेघवाल को कुचल दिया। सूचना मिलने पर गजनेर थाना पुलिस ने दोनों के शव अपने कब्जे लेकर शव क़ो गजनेर रेफलर हॉस्पिटल के मोर्चरी रूम में रखवाया।फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस कर के नंबरों के आधार पर कर सवार की तलाश में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *