बीकानेर। लूणकरणसर के पास तेज रफ्तार कार ने पीछे से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर और शं के बाद कार सड़क किनारे लगे पोल और एक पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही कि कार में लगे एयरबैग खुलने से उसमें सवार तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे सुरक्षित बच गए।कार सिरसा से बीकानेर की ओर जा रही थी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्ति घायल हो गए। घायलों की पहचान बडेरन गांव निवासी किशनलाल (32) पुत्र ख्यालीराम, मीरा (25) पत्नी गोपीराम, और पांच वर्षीय बालक देवराज पुत्र गोपीराम के रूप में हुई।
तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लूणकरणसर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।घटनास्थल पर लूणकरणसर थाना अधिकारी गणेश विश्नोई और एसआई रामगोपाल मौके पर पहुंचे। कार चालक की पहचान हजारी सिंह भाटी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।