Share on WhatsApp

बीकानेर: जानलेवा हुई गर्मी, पारा 46 डिग्री , फैक्ट्री मजदूर की लू लगने से मौत

बीकानेर: जानलेवा हुई गर्मी, पारा 46 डिग्री , फैक्ट्री मजदूर की लू लगने से मौत

बीकानेर। भीषण गर्मी और लू से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार को भी अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भीषण गर्मी और लू के कारण शहर से लेकर गांवों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं लू और भीषण गर्मी की चपेट में आकर लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। उधर जिले के जामसर थाना इलाके के बदरासर में ऊन फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर बिहार के औरंगाबाद के फाग पंचायत के रहने वाले लाल मोहन की लू लगने से मौत हो गई।लाल मोहन के परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार शाम को वह बदरासर स्थित पुरोहित क्रिएशन में रात की शिफ्ट में काम करने गया था ,इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई। आसपास मौजूद मजदूर लाल मोहन को पीबीएम लेकर पहुंचे जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही लू और गर्मी की चपेट में आकर जिले में सात लोगों की मौत हो चुकी है। लू , गर्मी से बीमार पड़े लोग इलाज के पीबीएम अस्पताल,जिले के सीएचसी में पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *