बीकानेर। कानासर रोड पर संचालित बोतल बंद पानी की फैक्ट्री पर स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा कार्यवाही की गई है। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत 3,644 बोतल पानी को सीज किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार तथा श्रवण कुमार वर्मा के द्वारा कानासर रोड स्थित जसमान मिनरल्स फैक्टरी पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सामने आया कि वाटर टेस्टिंग की लैब बंद पड़ी थी। वह कार्यशील नहीं थी। ऐसे में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर को बिना जांच के ही मार्केट में उतारा जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पानी के सैंपल लेकर जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा गया है। आगे की कार्यवाही जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद की जाएगी।