बीकानेर । नापासर थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जयपुर बाइपास स्थित सर्किल पर शनिवार देर रात को एक बोलेरो कैम्पर और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि केंपर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार देराजसर निवासी हरीराम पुत्र शेरा राम जाट, ओमप्रकाश पुत्र भूराराम जाट एवं मनीष बोलेरो कैम्पर में सवार होकर किसी काम से बीकानेर आ रहे थे। जयपुर बाइपास सर्किल पर बोलेरो कैम्पर गाड़ी सामने से आ रहे डाक पार्सल के ट्रक से टकरा कर पलटा खा गई। हादसे में एक व्यक्ति बोलेरो कैम्पर की चालक सीट में बुरी तरह से अंदर फंस गया, जबकि केंपर में सवार दो जने उछल कर सड़क पर जा गिरे। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।